Coronavirus : Delhi में Lockdown,Share Market में हाहाकार | वनइंडिया हिंदी

2020-03-23 58

The outbreak of Corona was very heavy for stock market investors on Monday. Investors have sunk 10 lakh crore rupees in the first hour of trading due to the steep fall of the stock market. The entire Asian market is submerged on Monday due to Corona. After 10 o'clock on Monday, when the Sensex fell by 10 per cent, ie 2991 points to reach 26,924, then trading on both NSE and BSE was stopped. Lower circuit was installed and business was halted for 1 hour.

कोरोना का प्रकोप शेयर बाजार के निवेशकों के लिए सोमवार को बहुत भारी पड़ा. शेयर बाजार की भारी गिरावट की वजह से कारोबार के शुरुआती एक घंटे में ही निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं.गौरतलब है कि कोरोना की वजह से सोमवार को पूरे एशियाई बाजार डूबे है. सोमवार को सुबह 10 बजे के बाद जब सेंसेक्स 10 फीसदी यानी 2991 अंक टूटकर 26,924 तक पहुंच गया तो इसके बाद एनएसई और बीएसई दोनों में ट्रेडिंग रोक दी गई. लोअर सर्किट लगा दिया गया और कारोबार 1 घंटे के लिए रोक दिया गया.

#Coronavirus #ShareMarket

Videos similaires